बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। वह विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और सीधे लोगों से मिलकर उनसे बात कर रहे हैं।
18 जनवरी को दौरा सहरसा पहुंचेगा, जहाँ सीएम विभिन्न पंचायतों में चल रही सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। सीएम के आने की खबर के बाद विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों में तेजी आई है। ऐसी ही तेजी कहरा प्रखंड की बलहापट्टी पंचायत अंतर्गत गढ़िया गांव में स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर कूड़े के डंपिंग प्वाइंट बनाने में भी दिख रही है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।